Monday 1 January 2018

Column in Hindi

विरूष्का
डा.मृणाल चटर्जी
ओडिया से अनुवाद- इतिश्री सिंह राठौर

इस शीर्षक को देखकर अन्यथा लें हिंदी शब्दकोष में इस तरह का कोई शब्द नहीं यह मीडिया का आविष्कार है विराट और अनुष्का को जोड़कर बना है शब्द  'विरुष्का' आज की तारीख में इन्हें कौन नहीं जानता ? और अगर गलती से भी अापने किसीसे पूछ लिया कि यह कौन हैं ? तो लोग आपको एेसे देखेंगे जैसे कि सच में आप चिडियाघर से आए हैं फिर भी मैं बता देता हूं यह कौन हैं (पत्रकारिता में एक चीज सिखाई जाती है कि 'नेवर एज्यूम' खुद कुछ मत सोचो लोगों को कईं बातें पता नहीं होती उन्हें पता नहीं होती इसीलिए किसीको बताना नहीं चाहते ) विराट हैं विराट कोहली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुष्का शर्मा  हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री क्रिकेट जगत के साथ हिंदी सिनेमा का रिश्ता बहुत पुराना और गहरा है क्यों मालूम नहीं लेकिन हिंदी सिनेमा की नायिकाएं अक्सर क्रिकेट खिलाडियों से शादी करना पसंद करती हैं उनके साथ रोमांस करना उन्हें अपना जीवन साथी बनना उनकी पहली पसंद होती है दूसरे खेलों के खिलाडी अक्सर मन मसोस कर रह जाते हैं हमारे नवघन का बेटा भीमसेन तो खास इसीलिए क्रिकेट खेल रहा है वरना उसकी जितनी हाइट है वह बास्केट बाल बहुत अच्छा खेल लेता उसके कोच ने भी यही बात कही लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं
   उसकी बात छोडिए विराट और अनुष्का का अफेयर  कईं महीनों से चल रहा था उनकी शादी के बारे में इससे पहले मीडिया में खूब अफवाह फैलाई गई बीच में यह भी सुनने को मिला कि दोनों का ब्रेक आप हो गया है इसके बाद देश की लाखों विराट प्रेमी लड़कियां और अनुष्का प्रेमी लड़के खुशियां मनाने लगे उसमें नवघन का बेटा भीमसेन और बेटी लबंगलता भी शामिल थी लेकिन दोनों की अचानक शादी से बेचारों का दिल टूट गया दुखी आदमी बहुत काम करता है उसमें से एक बड़ा काम है गलतियां निकालना भीमसेन ने कहा, वो भी क्या शादी थी !  सिर्फ 50लोगों को बुलाया था अरे! इतने लोग तो हमारी शादियों में नाराज होकर बैठे होते हैं लबंगलता ने कहा, अनुष्का ने क्या घटिया लेहेंगा पहना था ! उससे अच्छा लेहेंगा तो दिल्ली के सरोजिनी मार्केट में मिल जाता है  फिर उसने जो झूमके पहने थे, दीपिका ने भी तो वैसे ही झूमके पहने थे एेसी लड़की से शादी कर विराट का क्या फायदा हुआ ? मुझसे शादी की होती, तब दिखाती कि डिजाइन किसे कहते हैं...
हमारी मीडिया क्रिकेट और सिनेमा से कुछ ज्यादा ही प्यार करती है विरूष्का इन दोनों का संगम हैं इसीलिए मीडिया में दोनों की शादी को इतनी कवरेज मिली कि लगा, दुनिया में इससे बड़ा काम तो कोई हो ही नहीं सकता  
   विराट और अनुष्का ने इटली में क्यों शादी की इसे लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है इसमें नरेन्द्र मोदी ने कहा- मित्रों, कांग्रेस जब सरकार में थी तब से विराट और अनुष्का का प्यार  शुरू हुआ...तब क्या वह शादी कर पाए थे क्या...नहीं..लेकिन जब हमारी सरकार आई तभी दोनों ने शादी की तो बताइए भाइयों और बहनों यह क्या अच्छे दिन नहीं हैं क्या...मोदीप्रेमी जनता ने कहा- हां...
 राहुल गांधी ने कहा- प्यारे देशवासियों!  विराट और अनुष्का के प्यार की शुरुआत कांग्रेस सरकार के समय  हुई उन्होंने शादी कहां की...इटली में इसका मतलब क्या है...मोदीजी का  'मेक इन इंडिया '  फेल...यहां शादी में भी  'मेक इन इंडिया ' लागू नहीं हो पा रहा और दूसरी चीजों की बात ही क्या करें...राहूल के समर्थकों ने कहा, बिलकुल ठीक
     अब केजरीवाल ने कहा विराट और अनुष्का की शादी इटली में करवाना केंद्र सरकार की साजिश  है विराट दिल्ली का लड़का है दोनों की शादी दिल्ली में होनी चाहिए थी लेकिन दिल्ली में शादी कर दोनों ने विदेश में शादी की..इसमें मोदी सरकार का हाथ है इसके विरोध में हम धरना देंगे...

(डा.मृणाल चटर्जी फिलहाल भारतीय जनसंचार संचार पूर्वी क्षेत्र के आंचलिक निदेशक हैं
 डा. चटर्जी ओडिशा के जानेमाने लेखक और प्रसिद्ध व्यंगकार हैं )
Dec. 2017



No comments:

Post a Comment