Got this letter from Sambhavna. Thought of sharing the information. Interested persons may contact the organisation.
संभावना संस्थान की गतिविधियों और इतिहास से आप सुपरिचित हैं। यह एक पंजीकृत संस्थान हैजिसने अनेक साहित्यिक आयोजन विगत में किये हैं। जनवरी 2013 में संस्थान ने अपने पहलेराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया था।
अब हम इस शृंखला में अगला आयोजन 4 अक्टूबर 2015, रविवार को कर रहे हैं। इस बार आयोजनका विषय है- समकालीन परिदृश्य और अखिलेश का साहित्य। इस आयोजन में हम हिन्दी केसुपरिचित कथाकार अखिलेश का रचना पाठ और समकालीन कथा परिदृश्य पर विस्तृत चर्चा करनाचाहते हैं। उम्मीद है कि देश के अनेक साहित्यकार एवं विश्वविद्यालयों के आचार्य इस सेमीनार मेंभागीदारी करेंगे।
आयोजन में भाग लेने के इच्छुक शोध छात्रों एवं प्राध्यापकों को पंजीकरण हेतु सम्भावना संस्थान केनाम से 300 रुपये का ड्राफ्ट भेजना होगा। सेमीनार में पढे गए पत्रों को संभावना द्वारा पुस्तकाकारप्रकाशित करवाया जाएगा। भागीदारी कर रहे प्रतिभागियों के दोपहर के भोजन एवं चाय इत्यादि कीव्यवस्था संस्थान द्वारा की जायेगी। भागीदारी का प्रमाण पत्र आयोजन के समापन सत्र में वितरितकिया जाएगा। शोध पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर है।
किसी भी जानकारी के लिए संस्थान से संपर्क किया जा सकता है।
डॉ.कनक जैन
निदेशक, सम्भावना संस्थान
म-16, हाउसिंग बोर्ड, कुम्भानगर, चित्तौडगढ-312001, मोबाइल- 9413641775
No comments:
Post a Comment