ऑपरेशंस को-ऑर्डिनेटर
‘बीबीसी न्यूज’ (BBC News) ने हिन्दी और तमिल में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के बाद हाल ही में चार नई भारतीय भाषाओं (गुजराती, मराठी, पंजाबी और तेलुगू) में अपनी सर्विस शुरू की है। इन सभी छह भाषाओं में बीबीसी की सेवाएं मुख्यत: इसके दिल्ली ब्यूरो से संचालित होंगी।
इन सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए इस ब्रॉडकास्टर ने दिल्ली के लिए ऑपरेशंस को-ऑर्डिनेटर पद के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक आवेदक 16 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदक का कम्यूनिकेशन स्किल बेहतरीन होने के साथ ही उसे दबाव में भी काम करने का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक को नए सॉफ्टवेयर सिस्टम को सीखने के साथ ही जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। अनुभवी आवेदक को वरीयता दी जाएगी। सफल आवेदक को भारत में रहकर काम करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक http://careerssearch.bbc.co.uk/…/Operations-Coordinat…/24195 पर क्लिक कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक http://careerssearch.bbc.co.uk/…/Operations-Coordinat…/24195 पर क्लिक कर सकते हैं।
Posted on 9.10.17
No comments:
Post a Comment