Job Opportunity in NBT
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन प्रकाशन समूह ‘नेशनल बुक ट्रस्ट’ (राष्ट्रीय पुस्तक न्यास) को हिंदी में एक सलाहकार की आवश्यकता है, जिसकी कार्यावधि एक साल होगी और जरूरत पड़ने पर इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।
प्रकाशन समूह चयनित सलाहकार को 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देगा।
अनिवार्य शर्तें-
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एच्छिक विषय के साथ स्नातक हो, साथ ही हिंदी अनिवार्य हो।
हिंदी में संपादकीय स्तर का कार्यसाधक ज्ञान हो।
पेजमेकर और अन्य सॉफ्टवेयर पर ज्ञान हो।
प्रूफ रीडिंग, संपादन, अनुवाद, पुस्तक समीक्षा लिखने, पत्रिका का लेआउट डिजाइन करने आदि का ज्ञान हो।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है व आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है-
हिंदी में संपादकीय स्तर का कार्यसाधक ज्ञान हो।
पेजमेकर और अन्य सॉफ्टवेयर पर ज्ञान हो।
प्रूफ रीडिंग, संपादन, अनुवाद, पुस्तक समीक्षा लिखने, पत्रिका का लेआउट डिजाइन करने आदि का ज्ञान हो।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है व आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है-
आवेदन पत्र भेजने का पता-
Assistant Director (Estt), National Book Trust, India, Nehru Bhawan, 5, Institutional Area, Phase-II, Vasant Kunj, New Delhi - 110070
***
Job Opportunity in DD
दूरदर्शन में काम करने के इच्छुक एंकर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल दूरदर्शन को ऐसे एंकर्स व प्रजेंटर्स की तलाश है, जिन्हें मीडिया, थिएटर, आर्ट, लिट्रेचर, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, एग्रिकल्चर आदि विषयों का ज्ञान हो, साथ ही इन विषयो में रुचि भी हो।
इसके लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जो स्नातक हों और जिनकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच हो।
बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है और आवेदन पत्र नीचे दिए पते या फिर ई-मेल आईडी anchors4doordarshan@gmail.com पर भेजना है।
पता- Doordarshan Kendra Delhi, Doordarshan Bhawan, Tower B, Mandi House, New Delhi-110001।
Posted on 21.8.17
No comments:
Post a Comment