The Ladies Finger (TLF) and its sister operation Grist Media are hiring staff writers for our fast-paced Bangalore newsroom. We are looking for energetic newshounds and stylish writers who have a passion for TLF’s work, a keen interest in following the daily news cycle and an ability to write fast under deadline.
Apply at careers@theladiesfinger.com. Please include:
—Your resume
—A cover letter expressing your interest, experience and availability.
—3 non-fiction writing samples as attachments or links (journalism samples preferred, links preferred).
Details at: http://theladiesfinger.com/hiring-writers-get-deets/
पत्रकारों के लिए फेलोशिप
सामाजिक सरोकारों के मुद़दों पर दी जाने वाली विकास संवाद मीडिया फैलोशिप -2017 दी जाने हेतु घोषणा कर दी गई है जिसके लिए 20 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे | इस साल चार फैलोशिप मध्यप्रदेश के किसी आदिवासी या दलित समाज की पोषण सुरक्षा और एक नवजात शिशु एवं बाल स्वास्थ्य पर दी जाएगी। फैलोशिप के लिए प्रिंट, डिजिटल, रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार आवेदन कर सकते हैं।
Apply at careers@theladiesfinger.com. Please include:
—Your resume
—A cover letter expressing your interest, experience and availability.
—3 non-fiction writing samples as attachments or links (journalism samples preferred, links preferred).
—A cover letter expressing your interest, experience and availability.
—3 non-fiction writing samples as attachments or links (journalism samples preferred, links preferred).
Details at: http://theladiesfinger.com/hiring-writers-get-deets/
पत्रकारों का चयन वरिष्ठ पत्रकारों की एक चयन समिति करेगी जिसमें वरिष्ठ पत्रकार गिरीश उपाध्याय, अन्नू आनंद, श्रावणी सरकार, अरुण त्रिपाठी, रिचर्ड महापात्र, चंद्रकांत नायडू तथा ज्यूरी सदस्य सचिव राकेश दीवान शामिल होंगे।
फैलोशिप के दौरान पत्रकार को सम्बंधित विषय पर 10 समाचार आलेख प्रकाशित करवाने होंगे। इनमें नीतिगत मुद्दों पर 3 विस्तृत आलेख होना अनिवार्य है। फैलोशिप की समाप्ति पर 10,000 शब्दों का एक विस्तृत आलेख/ रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। फैलोशिप के दौरान चयनित पत्रकारों को कुल 84,000 रुपए की सम्मान निधि शोध कार्य और लेखन के लिए दी जाएगी। फैलोशिप से संबंधित विस्तृत जानकारी विकास संवाद फोन-0755- 4252789, से भी ली जा सकती है। आवेदन फार्म और प्रपत्र विकास संवाद की वेबसाइट www.mediaforrights.org से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।
सम्पर्क व्यक्ति - राकेश दीवान- 9826066153 / राकेश मालवीय- 9977958934
सम्पर्क व्यक्ति - राकेश दीवान- 9826066153 / राकेश मालवीय- 9977958934
No comments:
Post a Comment